indiaprime24.com

J&K: त्राल में संदिग्‍ध आतंकियों ने किया 2 लोगों का अपहरण, 1 को मारा

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर में संदिग्‍ध आतंकियों ने कल रात दो लोगों का अपहरण कर लिया. इन संदिग्‍ध आतंकियों ने दो लोगों में से एक को मार दिया है, जबकि सुरक्षाबल और पुलिस दूसरे व्‍यक्ति की तलाश के लिए अभियान चला रही है. संदिग्‍ध आतंकियों ने दो लोगों का अपहरण त्राल से किया.

इनमें से एक लच्‍छीटॉप बेहक का निवासी है जबकि दूसरा मंसर बेहक का रहने वाला है. दोनों को त्राल के नागबेहरेन जंगल से किडनैप किया गया है. इनमें से एक का शव जंगल से बरामद कर लिया गया है.

Exit mobile version