indiaprime24.com

शुरुआती कारोबार में सपाट रहा शेयर बाजार, मजबूती के साथ खुला रुपया

नई दिल्ली । मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में आज बुधवार को सपाट शुरुआत देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 15.33 अंकों की मामूली बढ़ोतरी के साथ 36,575.24 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 36,432.92 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 7.5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,790.40 पर खुला है।

आज 9 बजकर 34 मिनट पर सेंसेक्स 43.91 अंकों की गिरावट के साथ 36,519 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 10.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,787.70 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 24 कंपनियां हरे निशान पर और 26 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार करती दिखीं।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी BRITANNIA, DR. REDDY’S LABORATORIES LIMITED, BHARTI INFRATEL LIMITED, ITC और INFOSYS LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से SUN PHARMA, INDUSIND BANK LIMITED, ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LIMITED, BPCL और RELIANCE कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज बुधवार को भारतीय रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 72.18 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.39 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, आज सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 54.13 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 58.37 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

Exit mobile version