नई दिल्ली । हैदरबाद दुष्कर्म मामले में आज सुबह चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। इसके बाद सभी अधिकारियों के बयान आ रहे हैं। इस क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चाहे उन्नाव दुष्कर्म मामला हो या फिर हैदराबाद दुष्कर्म मामला हो, लेकिन यह दोनों मामले काफी देरी से सामने आए। इसलिए लोगों का गुस्सा इस पर बढ़ने लगा। यही वजह है कि इस एनकाउंटर पर सभी लोग अपनी खुशी बयां कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का न्याय न्यायिक प्रणाली पर भरोसा उठ रहा है। सरकार को मिलकर काम करना होगा कि कैसे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को ठीक किया जाए।