indiaprime24.com

MP: सीएम कमलनाथ की बीजेपी को चुनौती, कहा- बहुमत है तो अविश्वास प्रस्ताव लाए

Caption: Magnificent MP - Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath

भोपाल: मध्य प्रदेश की सियासत में ऊफान जारी है. विधानसभा की कार्यवाही को 10 दिन के लिए स्थिगित किए जाने पर बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. विपक्षी दल का कहना है कि कांग्रेस डर गई है, इसीलिए बहुमत परीक्षण नहीं कराया गया है. वहीं बीजेपी के इन आरोपों पर खुद सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है. सीएम कमलनाथ ने बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी को लगता है कि उनके पास बहुमत है तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाये, उन्हें रोका किसने है हम अपना बहुमत साबित कर देंगे.

मंत्री ओमकार मरकाम ने भी विपक्षी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा को जनता की चिंता नहीं है वह तो हर हाल में सत्ता चाहती है, वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री ने भी कोरोना सार्क देशों के साथ बैठक की है, मध्य प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए भी सदन स्थगित किया गया है.

वहीं कमलेश्वर पटेल ने कहा जब सदन शुरू होगा तब बीजेपी फ्लोर टेस्ट करा ले हम फ्लोर टेस्ट कराने में हम पीछे नहीं हटेंगे.

आपको बता दें कि आज विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हुई थी. राज्यपाल लालजी टंडन के आदेश पर बहुमत परीक्षण होना था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सत्र को 26 मार्च तक टाल दिया गया है. जिसे लेकर बीजेपी बिफरी हुई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से बहुमत परीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

Exit mobile version