indiaprime24.com

अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग रुकी, करणी सेना ने दी ये धमकी

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर श्री राजपूत करणी सेना ने आपत्ति जताई है। ऐसे में लग रहा है कि एक बार फिर एक पीरियड फ़िल्म फंस सकती है। यह अक्षय कुमार की पहली पीरियड फ़िल्म है, इसमें वह पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी, जिसे श्री राजपूत करणी सेना के लोगों रोक दिया है। उन्होंने फ़िल्ममेकर्स से स्क्रिप्ट पढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा ऐसा ना करने पर उन्होंने पूरे भारत में फ़िल्म की शूटिंग रोकने की चेतावनी भी दी है।

‘पद्मावत’ और ‘जोधा अकबर’ के बाद यह एक और फ़िल्म है, जिस पर करणी सेना ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है। दैनिक जागरण से बात करते हुए श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि हमारी मांग है कि पहले हमें स्क्रिप्ट दिखाई जाए। इस स्क्रिप्ट को हमारे इतिहासकारों का पैनल पढ़ेगा। अगर वो फ़िल्म की स्क्रिप्ट को स्वीकृति देते हैं, तो यही फ़िल्म की शूटिंग हो पाएगी।

Exit mobile version