indiaprime24.com

सलमान और शाहरुख के बाद Ranveer-Deepika का भी पसीजा दिल, दान को लेकर किया ये ऐलान

नई दिल्ली: आज देश की मौजूदा स्थिति देखते हुए हर एक जिम्मेदार नागरिक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज भी मदद के लिए आगे आते दिख रहे हैं और कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में सहयोग करते हुए पीएम केयर्स फंड में लगातार डोनेट कर रहे हैं. इसमें अब तक फिल्मी दुनिया के कई दिग्गजों का नाम जुड चुका है. अक्षय कुमार से लेकर तमाम दिग्गजों ने अब तक पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) में करोडों रुपये दान कर चुके हैं. वहीं, इससे पहले सलमान खान और शाहरुख खान भी मदद के लिए कई बड़े ऐलान कर चुके हैं. अब बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मदद के हाथ बढ़ाया है.

दीपिका और रणवीर ने एक पोस्ट के माध्यम से ऐलान किया है कि वे पीएम केयर्स फंड में योगदान करेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील किया है कि वे भी अपना योगदान दें. दीपिका और रणवीर इंस्टा पोस्ट पर लिखा, ‘मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है. हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लेते हैं, और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे. इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं. जय हिंद. दीपिका और रणवीर.’

इससे पहले शुक्रवार को एकता कपूर ने भी ऐलान किया था कि वह अपनी एक साल की सैलरी डोनेट करेंगी. बता दें, कोरोना वायरस (CoronaVirus) से आज पूरा देश दहशत में है. यह वायरस धीरे-धीरे देश के हर राज्य में फैलता जा रहा है. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2000 पार कर चुकी है. कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबला करने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है.

Exit mobile version