indiaprime24.com

पाकिस्तान में इस वजह से नहीं की गई 1,75,000 लोगों की कोरोना जांच, मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कराची: पाकिस्तान में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच इसलिए नहीं की गई क्योंकि, वो जांच के मानदंडों को पूरा नहीं करते थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इनकी जांच करने से इनकार कर दिया.

मीडिया में बुधवार को आई एक रिपोर्ट में में दावा किया गया है कि करीब 1,75,000 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने से अस्पतालों ने मना कर दिया.

बता दें कि पाकिस्तान में संक्रमण के अब तक 6,245 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं 112 से अधिक लोगों ने इस वायरस की चपेट में आकर जान गंवाई है.

उर्दू अखबार ‘डेली जंग’ में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, ‘कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए देश भर के सरकारी अस्पतालों में करीब 2,50,000 लोग पहुंचे. हालांकि सिर्फ 74,000 संदिग्ध मरीजों की ही जांच की गई, जिनमें से 6000 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई.’

अखबार में सूत्रों के हवाले से कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने करीब पौने दो लाख लोगों की जांच करने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि वे जांच के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करते थे.

Exit mobile version