indiaprime24.com

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में कराई है FD तो आपको लगेगा झटका! अब इतना कम मिलेगा मुनाफा

नई दिल्ली. एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI-State Bank of India) ने ​3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटा दी है. बैंक की तरफ से तय नई दरें 12 मई से लागू होंगी. देश के सबसे बड़े बैंक ने बयान जारी कर कहा, ‘सिस्टम और बैंक लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए हम 3 साल की अविध तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट्स रेट में यह कटौती कर रहें हैं.

SBI की नई एफडी दरें (SBI New FD Rates May 2020)-वर्तमान में SBI 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. जबकि 46 दिन से 179 दिन के लिए यह 4.5 फीसदी और 180 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि के लिए यह 5 फीसदी है.

1 साल से 10 साल के बीच मैच्योरे होने वाले डिपॉजिट्स पर बैंक 5.7 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. सभी अवधि वाले एफडी पर यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंब यानी 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देता है.
इसके पहले मार्च 2020 में भी एसबीआई ने एफडी ब्याज दरों में 20 से 50 आधार अंकों की कटौती का ऐलान किया था. ​इसे 28 मार्च 2020 से लागू भी कर दिया गया था. मार्च में इसके पहले भी एसबीआई ने 10 तारीख को एफडी ब्याज दरों में कटौती किया था.

MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती
एसबीआई ने आज एक और बड़ा ऐलान किया है. एसबीआई ने होम लोन ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी. यह बैंक द्वारा MCLR में लगातार 12वीं और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी कटौती है. इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी.

कितनी बचेगी ईएमआई-SBI के इस फैसले से MCLR आधरित होम लेने वाले ग्राहकों को मामूली राहत मिलेगी. अगर किसी व्यक्ति ने 30 साल के लिए SBI से 25 लाख रुपये का MCLR आधारित लोन लिया है तो हर महीने उनकी ईएमआई में 255 रुपये की बचत होगी.

Exit mobile version