भोपाल: मध्य प्रदेश के मठ-मंदिर के पुजारियों को खर्च चलाने में दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने 8 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. इस बात की जानकारी धर्मस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) मनोज श्रीवास्तव ने दी. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से मठों और मंदिरों के पुजारियों को खर्च चलाने में दिक्कत न हो इसके लिए सरकार ने यह राशि जारी की है.
धर्मस्व विभाग के एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि शिवराज सरकार की तरफ से जारी 8 करोड़ रुपए का प्रयोग पूजारियों को गुजारा भत्ता दिए जाने के तौर पर किया जाएगा. इसका लाभ राज्य के सभी छोटे-बड़े मठों के पुजारियों को मिलेगा.
आपको बता दें कि पिछले दिनों कमलनाथ (Kamalnath) ने सीएम शिवराज को पत्र लिख कर छोटे-बड़े मठ में पूजा के लिए 5,000 रुपये प्रति माह, जबकि पुजारियों को 7500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की मांग की थी.