indiaprime24.com

राजस्थान में कोरोना के 86 नए केस, मरीजों की संख्या 4900 के पार

जयपुर. राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 86 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4924 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित 125 मरीजों की मौत हो चुकी है.

2480 मरीज हुए ठीक
राज्य में कोरोना संक्रमित 2480 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसी के साथ राज्य में 2024 एक्टिव केस बचे हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और संक्रमण के 3,970 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 53,035 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.

देश में अब तक कुल 2,752 लोग इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवा चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक 1,068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 606, मध्य प्रदेश में 239, पश्चिम बंगाल में 225, राजस्थान में 125, दिल्ली में 123, उत्तर प्रदेश में 95, तमिलनाडु में 71 और आंध्र प्रदेश में 48 लोगों की मौत हुई.

Exit mobile version