नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर उनकी बेटी और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता को खास तरह से याद किया है. पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ प्रियंका ने अपनी आखिरी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखी है. राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. उस दिन वो तमिलनाडु में एक चुनावी मीटिंग में हिस्सा लेने गए थे. प्रियंका गांधी की उम्र उस वक्त महज़ 19 साल थी. ट्विटर पर प्रियंका ने गुरुवार को जो तस्वीरशेयर की है, उसमें वो पिता के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है- ‘पिता के साथ आखिरी फोटो’.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘जो निर्दयी हों उनके प्रति भी दया भाव रखना, जिंदगी हमेशा सही होती है, चाहे आपको कितनी भी नाइंसाफी लगे, चाहे कितना अंधेरा छाया हो, कितना भी भयंकार तूफान हो, चलते रहना, अपने दिल को मजबूत बनाना और चाहे कितने भी दुख आए, हमेशा प्यार ही चुनना….ये मेरे पिता की जिंदगी से मिले हुए कुछ तोहफे हैं.’
कांग्रेस लीडर और प्रियंका के भाई राहुल गांधी ने भी अपने पिता की याद में उनको श्रद्धांजलि दी है.उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘एक सच्चे देशभक्त,उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है. प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी ने देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया. अपनी दूरंदेशी से देश के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने ज़रूरी कदम उठाए. आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं.’