MP News: सुशासन और जनभागीदारी का अद्भुत मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं ‘मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र’

मध्य प्रदेश की सरकार युवाओं में व्यावहारिक ज्ञान, संज्ञानात्मक कौशल का विकास एवं सीखने की अभिरुचि विकसित करने के लिए बदलते दौर में शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रमों, इंटर्नशिप कार्यक्रमों जैसे अनेक प्रयास कर रही है. भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई नवीन युवा नीति में भी इसका विशेष उल्लेख है. उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ उनकी रुचि के क्षेत्रों में अल्पावधि के लिए इंटर्नशिप को बढ़ावा दिया जा रहा है.  

भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित शुभम चौहान का कहना है कि पिछले साल अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी में ‘मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप’ कार्यक्रम शुरू किया. इसके माध्यम से 4600 युवा इंटर्न (जनसेवा मित्र) प्रदेश के 313 विकासखंडों में शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. यह योजना युवाओं से प्राप्त सुझावों के आधार पर अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ने तैयार की है.

लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में प्रभावी भूमिका

शुभम चौहान का कहना है कि जनसेवा मित्रों ने लाड़ली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. एक ओर मुख्यमंत्री अपनी बहनों के लिए पंजीयन फॉर्म भरवाने के साथ-साथ जानकारी दे रहे थे,  वहीं जनसेवा मित्र स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा रहे थे. जनजातीय अंचलों में बैंक की ई-केवाईसी कराने से लेकर बैंकों की लंबी-लंबी कतारों से निजात दिलाने के लिए सटीक और प्रामाणिक जानकारी नागरिकों तक पहुंचा रहे थे. 

जनसेवा मित्रों ने दिखाई अपनी रचनात्मकता

जनसेवा मित्रों ने छह महीने के कार्यकाल में ही अपनी अद्भुत कार्य कुशलता से प्रदेश के मुखिया से कई बार संवाद किया और अपने संस्मरण साझा किए. इंटर्नशिप के दौरान युवाओं ने समूह चर्चा, ग्राम-सभा, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, पोस्टर मेकिंग जैसे अनेक कार्यों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं में निश्चित ही नेतृत्व की क्षमता विकसित हुई है. यह सभी युवा आत्मविश्वास के साथ समूह में काम करने के लिए निपुण हुए हैं. आज वे अपनी बात प्रभावी तरीके से रख पाते हैं. प्रमुख बात यह है कि इंटर्नशिप के दौरान ही इन्हें हार्वर्ड सहित कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ काम करने का भी अनुभव मिला है. 

 

दूसरे चरण में 4600 से अधिक जनसेवा मित्रों की नियुक्ति

मध्य प्रदेश सरकार ने जनसेवा मित्र के द्वितीय चरण में 4600 से अधिक नवीन जन सेवा मित्रों की नियुक्ति की पहल की है. अगस्त से प्रदेश में 10 हजार इंटर्न शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ स्वयं के व्यक्तित्व विकास के लिए सरकार के साथ कार्य करने के तत्पर होंगे. यह विश्व की सबसे बड़ी और अनूठी इंटर्नशिप स्कीम है, जो सरकार के स्तर पर प्रारंभ की गई है. सुशासन की दिशा में समाज और सरकार के बीच में सेतु बनाने में भी जनसेवा मित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं . 

 

  • Related Posts

    मंत्रालय में हुई वेटलैंड प्राधिकरण की बैठक, 13 हजार से अधिक वेटलैंड्स का भौतिक सत्यापन हुआ पूरा

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पर्यटन विकास के प्रयासों में पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। प्रकृति और पर्यावरण को क्षति पहुंचाए बिना ही…

    वन क्षेत्र भोजपुर से 2 टाइगर्स को रेस्क्यू कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया

    भोपाल मुख्य वन संरक्षक भोपाल वृत्त के मार्गदर्शन एवं वन मण्डल अधिकारी ओबेदुल्लागंज के नेतृत्व में परिक्षेत्र चिकलोद के स्टॉफ द्वारा सोमवार को ग्रामवासियों की माँग पर टाइगर्स को पकड़ने…