
परसवाडा
बालाघाट जिले की परसवाडा सीट पर महिलाओं ने भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना और मोदी सरकार की रीति-नीति की बयार में खुद को सुरक्षित और संपन्न पाया है। इसी धारणा के साथ यहां से भाजपा विधायक प्रत्याशी रामकिशोर कावरे के हाथ मजबूत करने बडी तादाद में महिला-पुरुषों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अपने क्षेत्र के मतदाताओं से जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं से बातचीत का सिलसिला कावरे ने सतत जारी रखा है। इसी कडी में ग्राम टाकाबर्रा में धन्नालाल लिल्हारे के निवास पर चुनावी कामकाजी बैठक की गई। इस दौरान 60 से अधिक महिला एवं पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा व क्षेत्र के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ग्राम कोचेवाड़ा एवं खुरसोड़ा में पुरुषोत्तम हरिनखेड़े व जगदीश अम्बलीकर के निवास पर चुनावी कामकाजी बैठक संपन्न हुई। इसके अलावा ग्राम नरसिंगा में शिवराम पंचेश्वर के निवास पर और ग्राम लामता में बूथ क्रमांक 120 के बीएलए रामप्रसाद परते के निवास पर चुनावी कामकाजी बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों व समस्त कार्यकर्ता साथियों से आगामी विधानसभा चुनाव व कार्यों के संबंध में चर्चा की गई।