देवगुराड़िया की सिल्वर नेचर टाऊनशिप में तेंदुआ का मूवमेंट, जिसके बाद से ही रहवासी दहशत में

देवगुराड़िया-की-सिल्वर-नेचर-टाऊनशिप-में-तेंदुआ-का-मूवमेंट,-जिसके-बाद-से-ही-रहवासी-दहशत-में

इंदौर
 मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के देवगुराड़िया क्षेत्र की सिल्वर नेचर टाऊनशिप में तेंदुआ का मूवमेंट दो दिन पहले सामने आया था, जिसके बाद से ही रहवासी दहशत में हैं। जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग तक पहुंची वैसे ही विभागीय अमले ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू कर दिए।

 जिसके बाद इलाके में तेंदुआ होने की पुष्टि की गई है। वन विभाग के अधिकारी के.के निनामा ने अधीनस्थ अमले को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए रहवासियों से भी अकेले न घूमने की अपील की है।

बता दें की इसी इलाके से कुछ दिन पूर्व एक तेंदुआ वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया था। ऐसे में लगातार इस इलाके में तेंदुए के मूवमेंट से रहवासी जहां दहशत में हैं।  तो वहीं इससे किसी दिन बड़ी और अनहोनी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

 

  • Related Posts

    CM यादव की दो विदेश यात्राओं पर खर्च हो गए 180000000 करोड़ रुपए, CM ने लिखित में दिया जवाब

    भोपाल  मुख्यमंत्री मोहन यादव की दो विदेश यात्राओं पर 18 करोड़ रुपये से ज़्यादा का खर्च आया। यह जानकारी सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में दी। कांग्रेस MLA पंकज उपाध्याय…

    प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर का निधन, लंबे समय से बीमार थे, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

    इंदौर इंदौर के वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी आनंद मोहन माथुर का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 95 वर्ष की आयु तक वे सामाजिक आयोजनों और आंदोलनों में…