जो विकास नहीं हो पाया उसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं

भाजपा की सभा में बोले केंद्रीय मंत्री, ऐदल, रघुराज, गिर्राज और कमलेश अपना घर छोड़कर भाजपा को मजबूत करने आए

भाजपा सरकार ने मुरैना को नगर निगम बनाया। पहले चुनाव में भाजपा का महापौर व परिषद चुनी गई। विकास के कई काम किए लेकिन, कुछ काम नहीं हो पाए, उनके लिए मुरैना की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। अब इन कामों को भाजपा की नई महापौर के हाथों पूरा करवाएंगे। तोमर ने महापौर प्रत्याशी मीना जाटव के लिए मुरैना की जनता से वोट मांगे एवं शहर की एमएस रोड से होते हुए हनुमान चौराहे से होकर लोहिया बाजार तक प्रचार प्रसार किया इस दौरान शहर की बेस्ट समाज के लोगों ने नरेंद्र सिंह तोमर एवं महापौर प्रत्याशी का फूल मालाओं से स्वागत किया ।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि पहले मैं और रुस्तम सिंह ही विकास के लिए चिंतित रहते थे। तब विधायक ऐदल सिंह, रघुराज कंषाना, गिर्राज डण्डोतिया विरोध करते थे, विधायक कमलेश जाटव भी चाेरी छिपे विरोध करते थे। लेकिन यह लोेग अपना घर छोड़कर, कांग्रेस को तिलांजलि देकर भाजपा को मजबूत करने आए हैं। अब भाजपा की ताकत में यह चऊआ भी मिल गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की महापौर प्रत्याशी गरीब परिवार से है। भाजपा के कार्यकर्ता उनका सहयोग करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने महापौर प्रत्याशी को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया। इसके अलावा कई नेताओं ने 50 हजार रुपये व इससे ज्यादा देने का ऐलान किया। इस सभा के बाद केंद्रीय मंत्री ने एक चादर की झोली बनवाई और उसमें महापौर प्रत्याशी मीना जाटव के चुनाव खर्च के लिए भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासियों से पैसे मांगे। इस दौरान विधायक सूबेदार रजौधा, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, पूर्व महापौर अशोक अर्गल, पूर्व विधायक शिवमंगल तोमर, ननि के पूर्व सभापति अनिल गाेयल आदि मौजूद थे।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया

    भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और…

    सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना के अनुरूप है बजट : मध्यप्रदेश के विकास तथा ‘2047 के विकसित भारत’ को लक्षित करते हुए विकास की गति को बढ़ाने वाला बजट है : मंत्री पटेल

    भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के…