अपर कलेक्टर साइकिल चलाकर गुना से पहुँचे चाचौड़ा

गुना जिला अपर कलेक्टर आदित्य सिंह अचानक से चाचौड़ा क्षेत्र के दौरे पर निकले इस दौरान वह सुबह के समय साइकिल चलाकर गुना से चाचौड़ा के लिए रवा

ना हुए इस दौरान उनके द्वारा साइकिल चलाते हुए का वीडियो हुआ वायरल जिसमें गुना पर कलेक्टर आदित्य सिंह साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं वही प्रशासन से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी अचानक से अपर कलेक्टर साहब साइकिल से चाचौड़ा आ पहुंचे वही इसके साथ कि हम आपको बता दें की द्वितीय चरण के तेरी स्तरीय पंचायती चुनाव के निरीक्षण हेतु गुना अपर कलेक्टर साइकिल से चाचौड़ा पहुंचे है इसके पहले प्रथम चरण के पंचायती चुनाव में भी गुना अपर कलेक्टर साइकिल से ही बमोरी भी पहुंचे थे जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था ऐसे ही अचानक से अधिकारियों का साइकिल से निरीक्षण करना बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ऐसी स्थिति में वास्तविक स्थिति का पता चलता है

  • Related Posts

    उज्जैन&जावरा फोरलेन मुंबई&दिल्ली कॉरिडोर से सीधा जुड़ेगा, कई शहरों को होगा बड़ा फायदा

    भोपाल मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा दूसरा बजट (MP Budget 2025) पेश कर दिया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मेट्रो और फोरलेन को लेकर कहा…

    धुलेंडी पर भस्म आरती में पुजारी भगवान महाकाल के साथ हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे

    उज्जैन भगवान महाकाल की संध्या आरती के बाद प्रदोषकाल में होलिका का पूजन उपरांत दहन किया जाएगा। 14 मार्च को धुलेंडी पर तड़के 4 बजे भस्म आरती में पुजारी भगवान…