सचिन तेंडुलकर: रेणुका चौधरी बोलीं- भारत रत्‍न मिलने से क्‍या आपको बोलने का लाइसेंस मिल गया है?

राज्‍यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण सचिन तेंडुलकर के न बोल पाने को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आंध्रप्रदेश से कांग्रेस की राज्‍यसभा सदस्‍य और वरिष्‍ठ नेता रेणुका चौधरी के बयान ने इसे और हवा दे दी है। उन्‍होंने पूछा कि भारत रत्‍न मिलने से क्‍या आपको (सचिन तेंडुलकर) बोलने का लाइसेंस मिल गया है? सचिन राज्‍यसभा की सदस्‍यता लेने के बाद गुरुवार को पहली बार खेल से जुड़े मुद्दे पर ही बोलने जा रहे थे, लेकिन विपक्ष की हंगामे के कारण संसद में उनके बोलने का खाता नहीं खुल सका था। सचिन को कांग्रेस ने ही राज्‍यसभा में लाया है। वह गुरुवार को खेल का अधिकार मुद्दे पर अपना विचार रखने के लिए उठे थे।

ऊपरी सदन में सरकार पर हमलावर विपक्षी सदस्‍य हंगामा करने लगे थे। इस बीच, कांग्रेस सदस्‍य रेणुका चौधरी यह कहते हुए सुनी गईं कि भारत रत्‍न मिलने से क्‍या संसद में बोलने का लाइसेंस मिल जाता है। राज्‍यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के बार-बार आग्रह करने पर भी विपक्ष शांत होने तैयार नहीं था, लिहाजा राज्‍यसभा को स्‍थगित करना पड़ा था। ऐसे में सचिन को बोलने का मौका ही नहीं मिल पाया था। विपक्ष के इस रवैये की काफी आलोचना होने लगी। सपा सांसद जया बच्‍चन ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई। उन्‍होंने कहा, ‘सचिन तेंडुलकर ने भारत के लिए वैश्विक स्‍तर पर ख्‍याति अर्जित की है। यह बड़े ही शर्म की बात है कि उन्‍हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। क्‍या सिर्फ राजनीतिज्ञों को ही बोलने की अनुमति है?’

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्वीट कर विपक्ष के रवैये की आलोचना की। उन्‍होंने लिखा, ‘राज्‍यसभा कार्यवाही के इतिहास में यह दुखद दिन है। भारत रत्‍न से सम्‍मानित और महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर को एक गैरराजनीतिक मसले पर उसी पार्टी ने अपनी राय रखने का मौका नहीं दिया जिसने उन्‍हें राज्‍यसभा में लाया।’ सचिन तेंडुलकर पहली बार संसद में बोलने जा रहे थे, लेकिन अपना विचार रख नहीं सके।

  • Related Posts

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

    Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के…