शहर की बेटी नवनी गंधे ने नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल योगा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है। यह इंटरनेशनल चैंपियनशिप 20 दिसंबर को नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित की गई थी, जिसमें अनेक देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
पिता निशिकांत गंधे ने बताया कि नवनी की रुचि शुरू से ही वॉलीबॉल व अन्य स्पोर्ट्स में रही है। योगा के प्रति भी वह शुरू से काफी गंभीर रही है, इसलिए पिछले पांच-छह वर्षों से योगा का प्रशिक्षण ले रही थी। उन्होंने बताया कि नवनी इससे पहले 10 नवंबर को खरगौन में आयोजित राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुकी है।
बेटी की उपलब्धि पर निशिकांत गंधे ने भावुक होते हुए कहा कि सुबह ही बेटी ने नेपाल से कॉल कर गोल्ड मेडल जीतने की खबर सुनाई तो आंखों में आंसू आ गए। नवनी के साथ उनकी मां निधि गंधे और बड़ी बहन नियति गंधे भी नेपाल गई हैं। शहर के एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा नवनी को उसके पिता 12वीं के बाद फिजिकल एजुकेशन कॉलेज से बीपीएड और एमपीड करवाना चाहते हैं।