विमान में बदबूदार मोजे उतारने पर सह-यात्री ने मारा चाकू!

मॉस्को। बदबूदार मोजे किसी को भी सरदर्द दे सकते हैं लेकिन जब इन्हें पहनने वाला सामने वाले की बात ना सुने तो यह खतरनाक हो सकता है। रूस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने विमान के अंदर बदबूदार मोजे उतार दिए। उसकी इस हरकत के कारण आरोपी शख्स की अपने सह यात्री से भिड़ंत हो गई।

यह झगड़ा विमान लैंड होने के बाद तक जारी रहा और और इतना बढ़ गया कि उसके सह-यात्री ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमला करने वाला 54 वर्षीय था वहीं मोजे उतारने वाला युवक महज 31 साल का था। पुलिस ने बताया कि जांच में आरोप साबित होने पर हमलावर को 10 साल की जेल हो सकती है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…