बैगा और भारिया आदिवासी महिलाओं को भी मिलेगा 1 हजार रुपए महीना

भोपाल। मप्र सरकार सहरिया आदिवासी के साथ-साथ बैगा और भारिया आदिवासी महिलाओं को भी हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। सहरिया के साथ बैगा और भारिया जनजाति भी संरक्षित श्रेणी में आती है। कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव की वजह से सहरिया जनजाति पर विशेष फोकस किया गया, लेकिन पिछले दिनों कैबिनेट में सहरिया के साथ-साथ बैगा और भारिया जनजाति के लोगों को भी पोषण के लिए राहत देने का फैसला किया गया।

जनजाति कल्याण विभाग के मुताबिक इस फैसले से भारिया और बैगा आदिवासी के लगभग ढाई लाख परिवार की महिला मुखिया को यह राशि दी जाएगी। पूरे प्रोजेक्ट में हर साल करीब 500 करोड़ स्र्पए का खर्च आएगा। सूत्रों के मुताबिक पहले सिर्फ सहरिया जनजाति को ही यह पैकेज देने का फैसला होना था, लेकिन विशेष पिछड़ी जनजातियों में बैगा और भारिया के शामिल होने की वजह से इसे भी इस योजना में शामिल किया गया।

गौरतलब है कि सहरिया, बैगा और भारिया आदिवासियों में साक्षरता की दर भी बेहद कम है, वहीं ये आदिवासी दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं। इन जनजाति के परिवार की महिला मुखिया को एक हजार स्र्पए इन जनजातियों में पोषण का स्तर सुधारने के लिए दिए जा रहे हैं। तीनों ही जनजातियों में कुपोषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है।

  • Related Posts

    रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे 18 यात्रियों को जबरन उतारा, मतांतरण की आशंका जताई जा रही थी

    विदिशा राजकीय रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे 18 यात्रियों को जबरन उतार लिया। इन यात्रियों की अगुवाई 40 वर्षीय सहजनाथ कर रहा था। यह कार्रवाई मतांतरण…

    मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना हमारा मुख्य लक्ष्य…