पाक PM ने आतंकी हाफिज सईद को कहा ‘साहब’

नई दिल्ली। पाकिस्तान का आतंकियों को लेकर उसकी सोच एक बार फिर सामने आई। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने एक पाक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को साहब कहकर संबोधित किया। अब्बासी ने कहा कि हाफिज सईद साहब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई केस नहीं है। वहीं अब्बासी ने भारत के साथ युद्ध की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि दोनों दोशों को इससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी एकतरफा कार्रवाई में शामिल नहीं रहा है। वह हमेशा बातचीत के लिए तैयार है लेकिन जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर समझौता संभव नहीं है।

पाकिस्तान रेडियो की एक रिपोर्ट के अनुसार खकान ने भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के हालिया बयान पर कहा कि भारत के कई उद्देश्य हो सकते हैं लेकिन नियंत्रण रेखा पर स्थिति के बारे में समझना चाहिए। गौरतलब है कि जनरल रावत ने कहा था कि अगर सरकार कहे तो सेना पाकिस्तान के परमाणु झांसों को धता बताने और किसी भी अभियान के लिए सीमापार करने को तैयार है। बता दें कि हाफिज़ सईद पर अमेरिका के कड़े रुख के बावजूद भी पाकिस्तान ने उसे नजरबंदी से रिहा कर दिया था।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…