निकाय चुनाव: दिग्गी के गढ़ में पीछे छूटे ‘शिवराज’, बीजेपी को कई जगह मिली हार

भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 जनवरी को हुए निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। मतगणना के दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही हैं। हालांकि दिग्गी राजा के गढ़ यानी राघौगढ़ में सीएम शिवराज सिंह और भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।यहां कांग्रेस की उम्मीदवार आरती शर्मा ने भाजपा की नगर पालिका की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी को हरा दिया।

अब तक आए चुनाव परिणामों में प्रदेश के सत्ताधारी दल बीजेपी को कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी है। कांग्रेस कई सीटों पर ताकत दिखाती नज़र आ रही है तो वहीं बीजेपी भी हार मानती नहीं दिख रही।

ओंकारेश्वर में बीजेपी का कब्जा
ओंकारेश्वर नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा हो गया है। यहां अध्यक्ष सहित 13 भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जबकि धरमपुरी नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के शब्बीर पहलवान की जीत हुई है। पार्षद पद पर 11 कांग्रेस और 4 भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं।

बीजेपी के खिलाफ गए अविश्वास प्रस्ताव
मतगणना के दौरान देखने को मिल रहा है कि जहां-जहां अविश्वास प्रस्ताव आये वहां बीजेपी को घाटा हुआ है। नगर परिषद करनावद में खाली और भरी कुर्सी के चुनाव में 853 मतों से खाली कुर्सी की जीत हुई है। यहां भाजपा की वर्तमान अध्यक्ष कांताबाई पाटीदार अविश्वास प्रस्ताव हार गई हैं। जिसके चलते पाटीदार को अपना पद छोड़ना होगा।

वहीं अकोड़ा नगर परिषद में बीजेपी खुद अविश्वास प्रस्ताव लाई थी, लेकिन उसे इसका कोई फायदा नहीं मिला और बीएसपी से वर्तमान अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव अपने पद पर बनी हुई हैं। इसी तरह राजगढ़ के खिलचीपुर में बीजेपी की हार हुयी है। नगर परिषद खिलचीपुर में हुए खाली व भरी कुर्सी के चुनाव में बीजेपी से वर्तमान अध्यक्ष दीपक नागर की 340 मतों से हार हुई।

राघौगढ़ में दिग्गी के लाल का जलवा कायम

निकाय चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे राघौगढ़ में अब भी दिग्गी राजा का जादू बरकरार है। राघौगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी आरती शर्मा निर्णायक बढ़त बना चुकी हैं। इस सीट पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। गौरतलब है कि ये सीट कब्जाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी। यहां तक कि राघौगढ़ में सीएम शिवराज की चुनावी सभा के बाद हिंसा भी भड़क गई थी।

सारणी में भाजपा की जीत
वहीं सारणी नगर पालिका में भाजपा की संगीता दीपक दवंडे ने, कांग्रेस के अविनाश सिंदूर को 204 मतों के अंतर से मात दे दी है। जबकि बड़वानी की पलसूद नगर परिषद के लिए हुए मतदान में भाजपा प्रत्याशी रमा वास्कले ने करीब 400 वोटों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। यहां भी पार्षद पदों पर कांग्रेस के ज्यादातर उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।

अनूपपुर की नगर परिषद जैतहरी में निर्दलीय प्रत्याशी नवरत्नी शुक्ला विजयी हुई हैं। उन्हें 2027 मत मिले हैं। नवरत्नी शुक्ला ने भाजपा की सुनीता जैन को 898 मतों से पराजित किया। सुनीता जैन को 1129 मत मिले हैं। यहां कांग्रेस की गीता सिंह 980 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रही। जबकि जैतहरी में भाजपा के 5, कांग्रेस के 5, और निर्दलीय 5 पार्षद चुनाव जीते हैं। वहीं मनावर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की संगीता पाटीदार चुनाव जीत गयी हैं।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…