पैडमैन’ की रिलीज डेट टालते ही दीपिका सहित ‘पद्मावत’ की पूरी टीम ने अक्षय को कहा- Thank You!

कल शाम जैसे अक्षय कुमार ने ये ऐलान किया कि वो अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट टाल रहे हैं तो पद्मावत की पूरी टीम की जान में जान आई. पिछले काफी समय से विवादों में फंसी ये फिल्म 25 तारीख को रिलीज होने जा रही है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह सहित पूरी टीम ने इसे लेकर अक्षय कुमार को थैंक्यू कहा. आपको बताते हैं कि किसने क्या लिखा.

दीपिका पादुकोण ने रूमी का एक कोट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- रूमी ने कहा था कि आप सिर्फ दिल से आकाश को छू सकते हैं. सहयोग और उदारता दिखाने के लिए पद्मावत की पूरी टीम की तरफ से पैडमैन की टीम को शुक्रिया.

रणवीर सिंह ने ट्विटर पर लिखा- Big Man with a Big Heart! सर, हमेशा आपका आभारी रहूंगा. बहुत सारा प्यार और सम्मान.

शाहिद कपूर ने लिखा- आपने जो शालीनता दिखाई है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हमें बेसब्री से पैडमैन का इंतजार है. पद्मावती की टीम की तरफ से बहुत सारा प्यार.

पद्मावत के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- पैडमैन फिल्म को बहुत बहुत शुक्रिया. रिलीज के लिए आपको शुभकामनाएं.

कल अक्षय ने संजय लीला भंसाली के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिलीज डेट टालने का ऐलान किया. इस दौरान भंसाली ने इस कदम के लिए अक्षय के प्रति आभार जताया. अक्षय कुमार ने कहा, “संजय मेरे घनिष्ट मित्र हैं.. उन्होंने ऐसा करने के लिए कहा और मैंने कर दिया.”

भंसाली ने कहा, ”अक्षय पहले से हमारी परेशानियों के विषय में जानते हैं. इसलिए उन्हें ऐसा करने में दो मिनट से ज्यादा समय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि ‘आप जैसे चाहें वैसा करें मैं आपके साथ हूं.’ ऐसा करने के लिए एक अच्छा दिल होना चाहिए. मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा.”

क्या कमाई कम होने के डर से रिलीज डेट टली? इस सवाल पर अक्षय ने कहा, “यह भी हो सकता था. लेकिन, मुद्दा बॉक्स ऑफिस पर लड़ाई या टकराव का नहीं है. दोनों फिल्में इसी तारीख पर आराम से रिलीज हो सकती थीं क्योंकि व्यापार तब भी होता..देश भर में लगभग 5,000 थियेटर हैं और हम दोनों लोग इन्हें आपस में बांट लेते. लेकिन, फिलहाल उनकी फिल्म में मेरी फिल्म से कहीं ज्यादा दांव पर लगा है.”

अक्षय की फिल्म पैडमैन अब 9 फरवरी को रिलीज होगी.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…