पारस ने जड़ा नाबाद दोहरा शतक, सुमित ने चटकाए सात विकेट

हिमालयन ईगल क्रिकेट क्लब गौचर के सलामी बल्लेबाज पारस धीमान ने तूफानी पारी खेलते हुए 89 गेंदों में नाबाद दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। वहीं, सुमित ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए।

कसीगा इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे चौथे माधोलाल हवेलिया द प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दो नए रिकॉर्ड बने। हिमालयन ईगल क्लब और रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन ईगल क्लब के सलामी बल्लेबाज पारस धीमान ने एक छोर पर जमकर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों पर 26 चौक्के और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 223 रनों का निजी स्कोर तय किया।

इसके अलावा अक्षय ने 10 रन का योगदान दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 265 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक ने दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल क्लब की टीम के खिलाड़ी सुमित की घातक गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके।

निचले क्रम के बल्लेबाज नीरज ने नाबाद 25, अनिकेत ने 36, अजय ने 17, रोहित ने 14 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। हिमालयन ईगल क्लब की ओर से सुमित ने चार ओवर में 23 रन देकर सात विकेट लिए।

दूसरा मैच दून डिफेंस ऐकेडमी (डीडीए) और शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच खेला गया। डीडीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 208 रन बनाए। संयम अरोड़ा ने 52, वैभव पंवार ने 49, गौरव ने 28 रन बनाए। शिवालिक कॉलेज की ओर से ऋषभ ने तीन विकेट लिए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शिवालिक कॉलेज की टीम 133 रन ही बना सकी। अनिल 47 रन के स्कोर पर आउट हुए, जबकि हेमंत ने 27 और जसविंदर ने 34 रनों की नाबाद निजी पारी खेली।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…