जैकी श्रॉफ बर्थडे: फिल्मों में आने से पहले ट्रक ड्राइवर थे यह अभिनेता, सुभाष घई ने दिया था ‘जैकी’ नाम

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ का असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है। जैकी का आज बर्थडे है और आज वह 61 साल के हो गए हैं। हालांकि उम्र को महज एक नंबर साबित करते हुए जैकी आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। जैकी श्रॉफ अब तक कुल 9 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। जैकी एक गुजराती परिवार से हैं और उनका जन्म महाराष्ट्र के लातूर शहर में हुआ था। जैकी अपने वास्तविक नाम में अपने पिता का नाम भी जोड़ते हैं। असल में उनके पिता का ही नाम काकूभाई श्रॉफ है और उनकी मां का नाम रीता श्रॉफ है। कुछ विज्ञापनों में जैकी ने एक मॉडल के तौर पर भी काम किया हुआ है। श्रॉफ के फिल्मी करियर की बात करें तो शुरुआत उन्होंने 1982 में आई फिल्म ‘स्वामी दादा’ से की थी। इसके अगले ही साल उन्हें सुभाष घई ने ‘हीरो’ फिल्म में लीड रोल दे दिया।

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाने में कामयाब रही और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।

जैकी श्रॉफ से जुड़ी कई बातें इंडस्ट्री में मशहूर हैं। कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राइवर हुआ करते थे।

वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए तकरीबन 4 दशक का वक्त हो चुका है।

उन्होंने अब तक तकरीबन 200 फिल्मों में काम किया है।

निर्देशक सुभाष घई ने ही ‘जैकी श्रॉफ’ को जैकी नाम दिया था।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…