श्रीनगर: अस्पताल में हमला कर फरार हुए 6 आतंकी, दो पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकियों ने यह हमला श्रीनगर के श्री महाराज हरि सिंह अस्पताल में किया। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा और फरार आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि 6 कैदियों को सेंट्रल जेल से अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। इनमें से एक ने पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग शुरू कर दी।

श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल के मुताबिक श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में छह कैदियों को अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। जिनमें से एक कैदी ने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीन लिया और फायरिंग शुरू कर दी।

एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने बताया कि फायरिंग करने वाला आतंकी नवीद है। आतंकी अबु हंजुला उर्फ नवीद को हाल में जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार किया गया था। गोलीबारी में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों में से एक की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज जारी है

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…