इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- कप्तान के तौर पर कोहली को थोड़ा शांत होने की जरूरत

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स का दिल जीता है। लेकिन साथ ही वह फील्ड पर अपने आक्रामक रवैये के कारण चर्चा में रहते हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस भी उनकी लाजवाब बल्लेबाजी का लोहा मानते हैं, हालांकि कैलिस ने विराट कोहली को एक सलाह दी है। कैलिस ने कहा कि भले ही आक्रामकता कोहली के निजी खेल के लिए फायदेमंद हो लेकिन जब बात कप्तानी की हो तो कोहली को थोड़ा शांत होने की जरूरत है।

साउथ अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर कोहली की कप्तानी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। भारतीय टीम को उनकी कप्तानी में पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद भारत ने सीरीज का तीसरा टेस्ट जीता और अब छह मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कैलिस ने कहा, “वह (कोहली) काफी आक्रामक हैं और मुझे लगता है कि यह उनके खेल के लिए फायदेमंद रहा है लेकिन यहां उन्हें थोड़ा ध्यान भी देने की जरूरत है। कोहली को देखना होगा कि जो उनके लिए अच्छा रहा है क्या वही उनकी टीम के लिए भी फायदेमंद है? मुझे लगता है कि यहां उन्हें थोड़ा नियंत्रण करने की जरूरत है।”

  • Related Posts

    IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टिकटों की बिक्री शुरू, कीमत 3 हजार रुपये से शुरू

    IND vs PAK Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीन ग्रुप-स्टेज मैचों और दुबई, यूएई में होने वाले पहले सेमीफाइनल…

    श्रीलंकाई क्रिकेट स्टार दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, 150वां मैच होगा आखिरी

    चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ दिन रह गए हैं. उससे पहले श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया…