
श्रींलका के खिलाफ निदास ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार 90 रनों की पारी खेली। शिखर धवन ने 49 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। हालांकि, उनकी यह ताबड़तोड़ पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। हार के बाद शिखर धवन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया। धवन ने कहा, ”कुसल परेरा ने पावरप्ले के दौरान ही भारतीय टीम को मैच से काफी दूर लेकर चले गए थे। श्रीलंका की टीम ने पहले 6 ओवर में ही 75 रन बना लिए थे और यहां से भारतीय टीम का मैच वापसी करना काफी मुश्किल था। पहले 6 ओवर में भारतीय टीम दो विकेट खोकर 40 रन बनाने में कामयाब रही थी, वहीं श्रीलंका ने इतने ही ओवर में 75 रन बना लिए थे। दोनों टीमों के बीच 35 रनों का फासला था और यही हार की सबसे बड़ी वजह साबित हुई”। बता दें कि श्रीलंका अपने होम ग्राउंड पर टी-20 में पहली बार भारतीय टीम को हराने में कामयाब रही है। इस जीत के सिलसिले को श्रीलंकाई खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में बरकरार रखना चाहेंगे।
तीसरे टेस्ट में क्लीन स्वीप से बचने के लिए इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं विराट कोहलीशिखर धवन ने पूछा बाउंसर से घायल शोएब मलिक का हाल, पाकिस्तानी फैंस ने जमकर की तारीफशिखर धवन ने पूछा बाउंसर से घायल शोएब मलिक का हाल, पाकिस्तानी फैंस ने जमकर की तारीफ
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन
श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 37 गेंदों में विस्फोटक 66 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने का काम किया। वहीं जीत के बाद कप्तान दिनेश चंडीमल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस परिणाम से उनकी टीम की क्षमता नजर आती है। चंडीमल ने कहा कि यह परिणाम दशार्ता है कि एक टीम के तौर पर श्रीलंका के खिलाड़ी बेहतर हैं।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह बल्ले से कुछ खास करते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं सुरेश रैना को भी अपनी भूमिका को सही तरीके से निभाने की जरूरत है।