मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज, बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. राज्य में बुधवार की रात को अचानक बदले मौसम के मिजाज के साथ हुई बूंदाबांदी ने एक बार फिर ठंडक का अहसास करा दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी और दक्षिणी दिशा से आ रही हवाओं का मिलन स्थल मध्य प्रदेश होने के कारण मौसम में बदलाव आया है और बारिश हुई है. राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह से ही बादलों का डेरा है और ठंडी हवाएं चल रही हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20 डिग्री, ग्वालियर का 11.9 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 33.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा था.

  • Related Posts

    ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में, 5 साल सौंदर्यीकरण और देखरेख के लिए दिया गया

     ग्वालियर  मध्यप्रदेश में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Memorandum of understanding (MOU) पर वर्क शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में चला…

    लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या

    सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है जहां मोबाइल की वजह से ही लड़कों की शादी नहीं…