सोनम के बाद नेहा धूपिया ने लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर डाली ये फोटो

सोनम और आनंद आहूजा की शादी चर्चे अभी खत्म नहीं हुए थे कि बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस ने चुपके-चुपके शादी कर फैंस को सरप्राइज दे दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं साल 2002 में मिस इंडिया का ताज जीत चुकीं नेहा धूपिया की। नेहा धूपिया ने बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी के साथ गुरुद्वारे में सात फेरे लेते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘जिंदगी का बेस्ट डिसिजन, आज मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सादी कर ली है।’ वहीं, अंगद बेदी ने भी नेहा के साथ फोटो शेयर कर लिखा है, ‘बेस्ट फ्रेंड अब पत्नी बन चुकी है। हेलो मिसेज बेदी।’ दोनों साथ में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं।

बता दें कि नेहा पिंक कलर की ड्रेस में वाकई काफी खूब लग रही हैं। वहीं, अंगद सफेद कलर के सफारी सूट और पिंक पगड़ी में नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर मीडिया में कोई चर्चा नहीं थी। नेहा की शादी की फोटो देख फैंस भी हैरान हैं। करन जौहर ने भी नेहा धूपिया की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। अंगद बेदी बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। टाइगर जिंदा है और पिंक में भी उन्होंने एक अहम रोल निभाया था। अंगद और नेहा काफी लंबे समय से दोस्त हैं और अब पति पत्नी बन चुके हैं। वहीं अगर नेहा की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तुम्हारी सुलु और करीब करीब सिंगल में नजर आ चुकी हैं। वहीं, साल 2018 में बॉम्बे टॉकीज और ईला में नजर आने वाली हैं।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…