जस्टिस मेनन के घर शादी में पहुंचे सीएम शिवराज, बिहार के सीएम भी हुए शामिल

जबलपुर। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस दौरान सीएम के साथ जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जस्टिस मेनन से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री वर-वधु को आशीर्वाद देने के बाद देर रात भोपाल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव भी थे।

जस्टिस मेनन के घर विवाह समारोह में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की रात जबलपुर पहुंचे। अपनी निजी यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बनाये रखी। सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद नीतीश कुमार सीधे विवाह स्थल के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने विवाह समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार से मुलाकात की।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…