बिदाई के समय पापा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगीं नेहा धूपिया

बॉलीवुड में इन दिनों तो शादी का ही सिलसिला चल रहा हैं. पहले तो सोनम कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर ली. सोनम की शादी के तुरंत बाद ही एक्ट्रेस नेहा धूपिया की शादी की खबर सुनने में आई थी. जी हाँ… नेहा धूपिया ने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर ली हैं. अंगद जो नेहा के खास दोस्त हुआ करते थे वो अब उनके जीवन साथी बन गए हैं. अंगद बेदी बॉलीवुड एक्टर हैं.

नेहा धूपिया की शादी और मेहंदी के कार्यक्रम की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर पहले ही सामने आ गई थी और इसी बीच अब उनकी बिदाई की फोटोज सामने आई हैं. जी हाँ… नेहा की बिदाई की तस्वीरें देखकर शायद आपको भी रोना आ जाए.

इन फोटोज में आप देख सकते है नेहा अपने पिता के गले लगकर रोती हुई नजर आ रही हैं. हर लड़की की तरह ही नेहा भी अपनी बिदाई में फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. चाहे एक्ट्रेस हो या कोई आम लड़की अपनी बिदाई के समय हर किसी को रोना आ जाता हैं.

नेहा और अंगद शादी के बाद अपने हनीमून के लिए भी रवाना हो गए हैं. अब तो बस सभी को नेहा और अंगद के हनीमून की फोटोज देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…