कांस में भाईजान के लुक को सोनम ने किया कॉपी, एक ही दूकान से लिया कपड़ा

हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का एड ब्रेक टीवी पर दिखाया गया, जिसमें वह कोट पेंट यानी फुल-टू फॉर्मल्स में नज़र आ रहे हैं. लेकिन उस सूट में एक बात सबसे ख़ास थी, जो उनको दूसरे सभी स्टार्स से अलग कर रही थी, वह थी उनके सूट पर बने पोल्का डॉट्स. सलमान खान के इस एड ब्रेक में पहने गए सूट पर लोगों ने जमकर उनकी ट्रोलिंग की. कई यूज़र्स ने तो उनकी तुलना डालमेशन नामक कुत्ता प्रजाति से कर डाली. लेकिन भाई की अदा सबसे निराली है, वो बिना किसी की परवाह किए बगैर, जो उन्हें अच्छा लगता है वहीं करते हैं.

इसी कड़ी में हाल ही में सिंगल से मिंगल हुई सोनम कपूर कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ कांस के फिल्म फेस्टिवल में पहुंची. जहां भारतीय अभिनेत्रियां इस फेस्टिवल में अपने लुक के कारण चर्चाएं बटोर रही हैं, वहीँ सोनम कपूर का लुक भी देखने लायक है. कांस में एंट्री लेते समय सोनम को भाईजान के ड्रेस मटेरियल को कॉपी करते हुए देखा गया. यानी सलमान खान ने जिस सूट को अपने एड ब्रेक में पहना था, उसी ड्रेस मटेरियल को सोनम ने भी कांस में एंट्री लेते समय पहन रखा था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आजकल ट्रोलर्स कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं. फिल्म स्टार हो या कोई अन्य व्यक्ति, ट्रोलर्स किसी को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते.

हाल ही में ट्रोलर्स ने अमिताभ बच्चन को अपना निशाना बनाया. अब भाईजान की ड्रेस को कॉपी करने के बाद यह कोई नई बात नहीं होगी कि सोनम भी ट्रोलर्स की चपेट में आ जाएं. खैर कांस में सोनम के रेड कार्पेट लुक को देखना दिलचस्प होगा.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…