कर्नाटक चुनाव परिणाम पर शिवराज ने कहा, जनता को पीएम मोदी पर विश्वास

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में बीजेपी की अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कुशल रणनीति की तारीफ की है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में मोदी सरकार के विकास कार्यों का फल है जिसका परिणाम कर्नाटक चुनावों में देखने को मिला है.

सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी पर जनता ने विश्वास व्यक्त किया है. वहीं, सीएम शिवराज ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आधुनिक चाणक्य बताया. साथ ही सीएम ने कहा कि अब चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़े जाते हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि कर्नाटक की जीत मध्यप्रदेश में भी कार्यकर्ताओं के मन में उत्साह भरेगी. शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को विश्लेषण की जरुरत है सिर्फ आरोपों की राजनीति से काम नहीं चलता.

वहीं, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमित शाह के कुशल संगठन क्षमता को जीत की वजह बताया. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये अपनी सुविधा से जनेऊ और टोपी पहनते हैं. इन्हें समझ जाना चाहिए कि जनता बेवकूफ नहीं है. गुजरात में मस्जिद नहीं गए, एमपी में भी नहीं जाएंगे.’

  • Related Posts

    भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव

    भोपाल कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में…

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…