जब कुलदीप पर चिल्लाते हुए बोले धोनी, मैं क्या पागल हूं जो 300 वनडे खेला?

नई दिल्ली । अगर सीमित ओवर की क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का कोई तोड़ नहीं है। ये दो खिलाड़ी है, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। जब से इन दोनों गेंदबाज ने वनडे और टी-20 टीम में जगह बनाइ है तब से दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम कोई भी हो, घरेलू जमीं हो या विदेशीष इनकी फिरकी हर जगह कमाल कर रही है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी सफलता का श्रेय भारत के महान कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को देते हैं।

ये दोनों ही खिलाड़ी कई बार कह चुके हैं उनका 50 प्रतिशत काम तो धोनी ही कर देते हैं, वह समय समय पर अपनी सलाह देते हैं जिससे काफी फायदा होता है। वैसे भी धोनी काफी शांत रहते हैं लेकिन कुलदीप ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक बार धोनी उनके ऊपर बिफर गए थे। द

कुलदीप ने बताया, पिछले साल दिसंबर के महीने में भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में मैच हुआ था। मेरी गेंद की लगतार पिटाई हो रही थी और श्रीलंकन बल्लेबाज केवल छक्के ही मार रहे थे। तब धोनी मेरे पास आए और उन्होंने फील्ड में कुछ बदलाव करने की सलाह दी।

मैंने धोनी को जवाब दिया कि ये एंगल ठीक है तो वह एकदम गुस्सा हो गए, उन्होंने गुस्से में कहा कि मैं क्या पागल हूं जिसने 300 वनडे खेले हैं। इसके बाद मैंने फील्डिंग में बदलाव किया, जिसका फायदा मुझे मिला। उसके बाद मैंने श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को आउट किया।

युजवेंद्र चहल ने भी धोनी के साथ एक वाक्या का जिक्र करते हुए बताया कि जब मैं पहली बार जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल हुआ तो धोनी भाई को धोनी सर कहता था। एक मैच में उन्होंने 2 ओवर तक सर सुना उसके बाद मुझे बुलाते हुए कहा कि धोनी, एमएसडी या धोनी भाई बोल लेकिन सर मत बोल।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…