मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना ने गुल्फाम को बिजली कटने के डर से दिलाई मुक्ति

रायसेन : कभी बिजली कटने का डर तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर होने वाली कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे रायसेन निवासी श्री गुल्फान खॉ को जब मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत रायसेन में आयोजित शिविर में 72 हजार 709 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उनके चेहर पर खुशी छलक रही थी।

गुल्फान खॉ ने बताया कि पैसों की तंगी के कारण समय पर बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर पाने के कारण यह राशि बढ़कर 72 हजार 709 रूपए हो गई थी। बिजली बिल जमा नहीं कर पाने के कारण हम कभी बिजली कटने का डर तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर होने वाली कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे थे। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना की जानकारी मिलने पर मैंने बिजली ऑफिस में जाकर बिल माफी का फार्म, बिल की फोटो कॉपी तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा किए।

जिसके बाद योजना के तहत मेरा 72 हजार 709 रूपए का बकाया बिजली बिल माफ हो गया। श्री गुल्फान ने कहा कि हम जिंदगी भर काम करके भी बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कर पाते। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हम जैसे गरीब और श्रमिक परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर हमारे प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके लिये हम मुख्यमंत्री जी को बार बार धन्यवाद देते हैं।

  • Related Posts

    रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे 18 यात्रियों को जबरन उतारा, मतांतरण की आशंका जताई जा रही थी

    विदिशा राजकीय रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे 18 यात्रियों को जबरन उतार लिया। इन यात्रियों की अगुवाई 40 वर्षीय सहजनाथ कर रहा था। यह कार्रवाई मतांतरण…

    मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना हमारा मुख्य लक्ष्य…