
भोपाल/होशंगाबाद/नरसिंहपुर. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में लोगों ने सोमवार को बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जहां नरसिंहपुर के ग्राम पिपरिया बरोदिया में कौरव परिवार की चार पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। मध्य प्रदेश की 7 संसदीय सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। करीब 70 फीसदी मतदान हुआ है।
परिवार के सदस्य मुख्यरूप से खेती करते हैं और गांव में ही रहते हैं। परिवार के परदादा राजेंद्र सिंह (91), प्रवीण सिंह कौरव (68) और 46 वर्ष के पोते के साथ ही 21 साल के पड़पोते ने वोट दिया। इस पर्व को महान बताते हुए सभी ने खुशी जाहिर की। परिवार के मुखिया समेत चार पीढ़ियां एक साथ मतदान केंद्र पर एक साथ वोट डालने गई तो लोग उन्हें देखने लगे।
मतदान के बाद चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये हर पीढ़ी के मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। मतदान के लिए इंदौर से एक प्रोफेसर संतोष पटेल यहां पहुंचे और विधानसभा क्षेत्र तेन्दूखेड़ा के गांव इमलिया-कढ़ैली के मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला।
लाठी के सहारे चलकर मतदान केन्द्र पहुंची 100 साल की राधा बाई
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को 100 साल की राधा बाई धानक लाठी के सहारे पैदल चलकर मतदान केंद्र-143 कान्हरगांव मतदान केंद्र पर पहुंची। वहां उन्होंने अपना वोट डाला।
वहीं बैतूल के भैंसदेही में 70 वर्ष के लोकतंत्र के लिए 105 वर्षीय भार्थरी बाई ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर सबसे बड़े त्योहार का हिस्सा बने। निर्वाचन आयोग भार्थरी बाई के जज़्बे को सलाम करता है।
सिर पर सेहरा और हाथों में पहचान पत्र लेकर होशंगाबाद के अभिषेक पुरोहित ने पहले सपरिवार अपना मतदान किया, फिर अपनी बारात लेकर नई जिंदगी से नाता जोड़ने जबलपुर रवाना हुए।
नरसिंहपुर में एक दूल्हे सुभाष कौरव ने अपनी शादी से पहले नरसिंहपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 250 पर जाकर मतदान किया। इसी प्रकार दुल्हन पूजा रजक ने हल्दी लगाने की रस्म के बीच विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहेटा के ग्राम केकरा के मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया।
दमोह संसदीय क्षेत्र के लिए सागर जिले के रहली में दूल्हा बने श्रीकांत पटेल दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचने से पहले मतदान केंद्र के चौखट पर पहुंचे और अपना मतदान किया।