अमेरिका बोला, उत्‍तर कोरिया के सामूहिक विनाश के हथियार कार्यक्रम UN प्रस्तावों का उल्लंघन

वाशिंगटन । अमेरिका (America) ने कहा है कि उत्‍तर कोरिया के सामूहिक विनाश के हथियारों (North Korea’s program of weapons) के कार्यक्रम ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों (UN Security Council resolutions) का उल्लंघन किया है। गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिकी विदेश विभाग की यह टिप्‍पणी राष्‍ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद सामने आई है जिसमें उन्‍होंने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ असहमति जताते हुए कहा है कि वह इन परीक्षणों से ‘निजी तौर पर चिंतित’ नहीं हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्‍ता मॉर्गन ऑर्टागस (Morgan Ortagus) ने कहा कि मैं समझती हूं कि उत्‍तर कोरिया का सामूहिक विनाश का हथियार कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के खिलाफ है। अमेरिका किम जोंग उन और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच उत्‍तर कोरियाई हथियार कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण खात्‍मे के साथ सकारात्‍मक संबंधों का इच्‍छुक है। हमने पहले भी कई बार कहा है कि उत्‍तर कोरिया के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध जारी रहेंगे।

बता दें कि उत्तर कोरिया ने महीने की शुरुआत में कम दूरी के मिसाइल परीक्षण किए थे। अपने जापान दौरे पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि उत्‍तर कोरिया ने कुछ छोटे हथियारों का परीक्षण किया था जिससे मेरे लोगों को परेशानी हुर्इ लेकिन मुझे इससे कोई दिक्‍कत नहीं हुई। यही नहीं ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता की ‘बहुत बुद्धिमान’ व्यक्ति के तौर पर प्रशंसा की और कहा था कि किम जानते हैं कि अपने देश के विकास के लिए उन्हें परमाणु हथियार छोड़ने होंगे।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…