अमेरिका ने गोलान पहाडि़यों को इजरायल के हिस्से में दिखाया

वाशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी नए नक्शे में विवादित गोलान पहाड़ी क्षेत्र को इजरायल के हिस्से के रूप में दिखाया गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को अमेरिका द्वारा भेंट किए गए नए नक्शे को दिखाते हुए बताया कि इस पर खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर किए हैं।

ट्रंप ने नक्शे पर बने गोलान पहाड़ी क्षेत्र पर ‘नाइस’ लिखकर इसकी महत्ता और बढ़ा दी है। नेतन्याहू को यह नक्शा ट्रंप के दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुश्नर ने भेंट किया है। कुश्नर पश्चिम एशिया के कई देशों की यात्रा के बाद इजरायल पहुंचे हैं।

सामरिक रूप से महत्वपूर्ण गोलान पहाडि़यों को इजरायल ने 1967 के युद्ध में सीरिया से जीत लिया था। इजरायल ने 1981 में इसे अपना हिस्सा घोषित कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय जगत में इसका विरोध होने पर यथास्थिति बहाल कर दी गई। अमेरिका की 50 वर्षो से भी ज्यादा समय से चली आ रही नीति के उलट राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल मार्च में इन पहाडि़यों पर इजरायली स्वामित्व को मान्यता दे दी थी।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…