वित्त मंत्री की अध्यक्षता में GST Council की बैठक आज, E-Vehicles पर जीएसटी घटने की संभावना

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक लेने जा रही हैं। वित्त मंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री व वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में इलेक्ट्रिक गाढ़ियों पर टैक्स रेट में कटौती का फैसला हो सकता है। ई-वाहनों पर जीएसटी वर्तमान में 12 फीसद है, जिसे कम करके 5 फीसद तक लाया जा सकता है।

न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, आज शुक्रवार को होने जा रही इस जीएसटी काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है। साथ ही मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (anti-profiteering authority) के कार्यकाल को बढ़ाकर नवंबर 2020 तक किया जा सकता है।

यह जीएसटी काउंसिल की 35 वीं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में पहली बैठक है। इस बैठक में राज्यों को सभी सिनेमाघरों के लिए ई-टिकटिंग को अनिवार्य करने के लिए भी कहा जा सकता है। वहीं जीएसटी काउंसिल लॉटरी पर जीएसटी दर को कम करने पर विचार करेगी।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…