फेसबुक, गूगल और ट्विटर से नाराज हुए ट्रंप, कहा- इन सबके खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए कहा है कि ये कंपनियां रिपब्लिकंस के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात कर रही हैं. वेराइटी की रिपोर्ट्स के अनुसार, फॉक्स बिजनेस नेटवर्क को बुधवार को साक्षात्कार देते हुए ट्रंप ने प्रौद्योगिकी कंपनियों पर हमला करते हुए कहा कि वे सभी डेमोक्रेट समर्थक हैं और उनकी सेवाएं पूरी तरह डेमोक्रेट्स के पक्ष में रहती हैं.

ट्रंप ने कहा, “देखो, हमें गूगल, फेसबुक और उन सब पर मामला दर्ज करना चाहिए, जो शायद ठीक रहेगा, ठीक है?” उन्हें इस काम के लिए खास तौर पर ट्विटर का नाम लिया. उन्होंने कहा, “उन्होंने ट्विटर पर मेरे साथ जो किया, वह अविश्वसनिय है. मेरे करोड़ो फॉलोवर हैं, लेकिन मैं आपको बताऊंगा, उन्होंने लोगों का (ट्विटर पर) मुझसे जुड़ना बहुत कठिन कर दिया है और वे मेरे लिए कोई संदेश देना और मुश्किल करने जा रहे हैं.”

उन्होंने साक्षात्कार में गूगल पर हमला करते हुए कहा, “ट्विटर पर पक्षपात के लिए मामला दर्ज होना चाहिए. अब आप गूगल को देखें, रिपब्लिकंस के लिए नफरत.”

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…