फेसबुक, गूगल और ट्विटर से नाराज हुए ट्रंप, कहा- इन सबके खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए कहा है कि ये कंपनियां रिपब्लिकंस के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात कर रही हैं. वेराइटी की रिपोर्ट्स के अनुसार, फॉक्स बिजनेस नेटवर्क को बुधवार को साक्षात्कार देते हुए ट्रंप ने प्रौद्योगिकी कंपनियों पर हमला करते हुए कहा कि वे सभी डेमोक्रेट समर्थक हैं और उनकी सेवाएं पूरी तरह डेमोक्रेट्स के पक्ष में रहती हैं.

ट्रंप ने कहा, “देखो, हमें गूगल, फेसबुक और उन सब पर मामला दर्ज करना चाहिए, जो शायद ठीक रहेगा, ठीक है?” उन्हें इस काम के लिए खास तौर पर ट्विटर का नाम लिया. उन्होंने कहा, “उन्होंने ट्विटर पर मेरे साथ जो किया, वह अविश्वसनिय है. मेरे करोड़ो फॉलोवर हैं, लेकिन मैं आपको बताऊंगा, उन्होंने लोगों का (ट्विटर पर) मुझसे जुड़ना बहुत कठिन कर दिया है और वे मेरे लिए कोई संदेश देना और मुश्किल करने जा रहे हैं.”

उन्होंने साक्षात्कार में गूगल पर हमला करते हुए कहा, “ट्विटर पर पक्षपात के लिए मामला दर्ज होना चाहिए. अब आप गूगल को देखें, रिपब्लिकंस के लिए नफरत.”

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…