‘बाटला हाउस’ के बाद एक्शन की तैयारी में हैं जॉन अब्राहम, करेंगे फैंस पर ‘अटैक’!

नई दिल्ली: इन दिनों जॉन अपनी आगामी फिल्म ‘बाटला हाउस’ को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं अब वह जल्द ही अपने प्रोड्क्शन में एक नई एक्शन फिल्म की तैयारी कर चुके हैं. एक्टर और फिल्ममेकर जॉन अब्राहम का एक्शन शैली के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है. अब वह एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अटैक’ प्रोड्यूस करने वाले हैं. इसके साथ ही वह फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाएंगे.

फिल्म की कहानी एक बचाव अभियान की घटना पर आधारित है. ‘अटैक’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. नवोदित लक्ष्य राज आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित ‘अटैक’ का निर्माण धीरज वाधवा, अजय कपूर की कायटा प्रोडक्शंस और जॉन की जेए एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा.

जॉन ने कहा, “जेए एंटरटेनमेंट में हम ‘पहले कंटेंट’ पर भरोसा करते हैं. हमारा प्रयास है कि हम ऐसी फिल्मों का निर्माण करें, जिसमें मनोरंजन करने के साथ ही हमारे समझदार दर्शकों को दिखाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण भी हो.”

‘अटैक’ मजबूत, दिलचस्प कहानी के साथ मेरी पसंदीदा थ्रिलर शैली की फिल्म है. मैं बहुत खुश हूं कि धीरज और अजय इस परियोजना में शामिल हैं. फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होगी.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…