समुद्री इलाके में सैन्य अभ्यास करेगा चीन, पड़ोसी देश हुआ अलर्ट

बीजिंग । चीन इस सप्ताह पड़ोसी ताइवान से सटे समुद्री इलाके में सैन्य अभ्यास की तैयारी कर रहा है। चीन की समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि यह अभ्यास कब होगा और इसमें कौन-सी सेनाएं हिस्सा लेंगी।

लेकिन एजेंसी ने ताइवान के पश्चिम में स्थित गुआंगदोंग और फुजियान प्रांतों से लगे समुद्री इलाके में सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

चीन ने पिछले सप्ताह ही ताइवान पर अपनी सैन्य शक्ति इस्तेमाल करने की बात फिर दोहराई थी। स्वशासित और लोकतांत्रिक ताइवान को अपने कब्जे में लेने को लेकर चीन पहले भी सैन्य कार्रवाई की धमकी देता रहा है। चीन के इस सैन्य अभ्यास पर ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह चीन की इस हरकत पर नजर रखे हुए है।

गौरतलब है कि ताइवान की सेना अपने क्षेत्र की रक्षा को लेकर पूरी तरह सक्षम और तैयार है। चीन ने पिछले कुछ वर्षो में ताइवान से लगे समुद्री इलाके में अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं। चीन इन सैन्य अभ्यास को ताइवान द्वीप की घेराबंदी करार देता है।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…