शिखर धवन की गर्दन पर लगी गेंद तो तुरंत गरजे और संजू सैमसन से कहा- ‘देख कहीं गेंद टूट तो नहीं गई’

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक वनडे मैच खेला जिसमें वो इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। इस वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साउथ की गर्दन पर चोट लग गई थी। दरअसल इस मैच में टीम इंडिया ए की बल्लेबाजी चल रही थी तब पहली पारी के तीसरे ओवर में ये घटना घटी। धवन इस ओवर में ब्यूरेन हैंड्रिक्स की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। हैन्ड्रिक्स की जिस गेंद पर धवन को चोट लगी वो उसे स्कूप करना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने धवन की मंशा को भांप लिया और शॉर्ट गेंद फेंक दी। धवन को यकीन नहीं था कि हैंड्रिक्स शॉर्ट गेंद फेंक देंगे पर ऐसा हुआ।

चूकि धवन इस गेंद पर पहले ही एक्रॉस जा चुके थे ऐसी स्थित में वो असमंजस में आ गए कि क्या करें क्या नहीं करें। हालांकि उन्होंने इस गेंद पर बचने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए। आखिरकार गेंद उनकी गर्दन से जाकर टकरा गई और वो चोटिल हो गए। इसके बाद मैदान पर फीजियो आए और उन्होंने धवन का इलाज किया। फिर धवन फिट हो गए और खेलना जारी रखा। धवन ने इस मैच में 36 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने 48 गेंदों पर 91 रन बनाए और टीम इंडिया ने वर्षा से बाधित मैच में 20 ओवर में 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में संजू व धवन ने दूसरे विकेट के लिए 135 रन की शतकीय साझेदारी की।

बाद में धवन ने इस घटना का विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

धवन के इस वीडियो को शेयर करने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इसका जवाब दिया और बताया कि चोट लगने के बाद धवन ने उनसे क्या कहा। संजू ने कहा कि गेंद जब धवन की गर्दन पर लगी तो उन्होंने मुझसे कहा कि बॉल को देख टूट गया होगा। इसके बाद धवन ने भी संजू को तुरंत जवाब दिया और लिखा कि तुम्हारे साथ बल्लेबाजी करके काफी मजा आया।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…