स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी स्पेशल फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम की तारीखों को आगे बढ़ाया, जानें पूरी डिटेल्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सीनीयर सिटीजन के स्पेशल फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम की तारीखों को एक बार फिर बढ़ा दिया है। इस स्कीम की तारीखें तीसरी बार बढ़ाई गई हैं। पिछले साल मई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए ‘वीकेयर सीनियर सिटीजन’ स्कीम की शुरुआत की थी।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7 दिन से 10 साल के फिक्सड डिपाॅजिट पर 2.9 प्रतिशत से 5.4 प्रतिशत की ब्याज दर सामान्य नागरिकों को दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को इन एफडी पर 50 अतिरिक्त बेसिक प्वाइंट मिलता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आखिरी बार 8 जनवरी 2021 को एफडी रेट्स में परिवर्तन किया था। पहले यह स्कीम सितंबर तक बढ़ाई गई फिर इसे दिसंबर तक बढ़ाया गया और अब एक बार इसकी तारीखे 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, ‘सीनियर सिटीजन के लिए बनाई गई योजना की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है।’

6.20% की ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह स्कीम सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जहां सामान्य तौर पर 5 साल के फिक्सड डिपाॅजिट पर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5.4 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है तो वहीं इस योजना पर 6.20% ब्याज दर रहेगी।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…