मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: विकास यात्राएं कर्मकांड नहीं, जनता की जिंदगी बदलने का महायज्ञ।

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शनिवार को कहा कि हमारी विकास यात्राएं निरंतर जारी है। यह केवल कर्मकांड नहीं बल्कि जनता की जिंदगी बदलने का हमारा महायज्ञ है। इसमें सिर्फ सभाएं नहीं हो रही है, बल्कि लोकार्पण-शिलान्यास के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं में जोड़े गए नामों को लाभ वितरण और छूटे हुए नामों को जोड़ने का काम भी हो रहा है।

मध्यप्रदेश सरकार ने पांच फरवरी को विकास यात्राओं का आगाज किया था। खुद मुख्यमंत्री ने भिंड में विकास यात्रा निकाली थी। इसके बाद हर स्तर पर विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इसमें प्रशासन का पूरा अमला लगा हुआ है। कांग्रेस इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तो इन यात्राओं को निकास यात्रा तक कह चुकी है। शनिवार को पौधरोपण के बाद शिवराज ने कहा कि इन यात्राओं के जरिये केंद्र या राज्य की योजना से अगर कोई छूट गया है तो उसका नाम जोड़ते हैं। इन्हीं के माध्यम से हितग्राहियों के साथ संपर्क और संवाद तो होता ही है। साथ ही कई नवाचार भी हो रहे हैं।

रोज नए नवाचारों का जिक्र
शिवराज ने कहा कि मैं रोज उन नवाचारों का जिक्र कर रहा हूं। मुझे लगता है प्रदेश में जो अच्छी चीज हो रही है उसको पूरे प्रदेश को बताना चाहिए। मैं रोज अलग-अलग जिलों के नवाचार से इसलिए परिचित करा रहा हूं ताकि अपने गांव के विकास के लिए केवल सरकार ही योजनाएं नहीं बल्कि जनता भी अपनी तरफ से कुछ बेहतर करने के लिए संकल्प लें।

फिर पूछा कमलनाथ से सवाल
शिवराज ने कहा कि अब मुझे कांग्रेस की हालत के बारे में कुछ नहीं कहना है। वो आपस में ही कह रहे हैं। मैं जरूर जो सवाल पूछता हूं फिर यह उल्लेख करते हुए कि जनता को यह जानना जरूरी है कि वोट लेने के लिए जितनी चीजें लिखने की थी सब लिख दी गई। लेकिन जो कहा गया जो वादे किए गए वो पूरा करने के लिए कभी कदम नहीं उठाए गए। कमलनाथ जी, आपने अपने वचन पत्र में वादा किया था जैविक खेती के प्रशिक्षण, प्रमाणित बीज एवं विपणन हेतु विशेष पैकेज दिया जाएगा। विशेष पैकेज देना तो दूर वो तो जैविक खेती को ही भूल गए थे। आपने जो कहा वो आपने किया नहीं।

इंदौर को दी बधाई
शिवराज ने कहा कि मुझे आज यह बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश कई नवाचार कर रहा है। हमारे इंदौर नगर निगम ने नवाचार के तौर पर ग्रीन बॉन्ड जारी किए हैं। इंदौर नगर निगम ने तय किया कि बिजली के खर्च को कम करने के लिए नर्मदा जी का जल खरगोन जिले के जलूद से आता है, वहां सोलर पावर प्लांट लगाएंगे। पैसे की जरूरत को ग्रीन बॉन्ड जारी कर जुटाएंगे। इंदौर का ग्रीन बॉन्ड जारी हुआ और ढाई घंटे में ही ओवर प्राइस हो गया। पहले दिन लगभग 650 करोड़ से ज्यादा के बॉन्ड भरे गए। अभी दो दिन और शेष हैं। जरूरत थी 244 करोड़ रुपये की। 305 करोड़ रुपये में यह पूरा पावर प्लांट लगेगा। इंदौर और विशेषकर मध्यप्रदेश में हम हरित क्रांति के लिए काम कर रहे हैं, उस पर विश्वास कर लोगों ने बॉन्ड भरे हैं।

किस जिले में क्या हुआ नवाचार
सीधी में ग्राम रत्न सम्मानः सीधी जिले में हर गांव में उत्कृष्ट काम करने वाले नौ लोग छांट रहे हैं। उन्हें ग्राम रत्न सम्मान दिया जा रहा है। मोटे अनाज के संग्रहण और उत्पादन के लिए जागरूकता अभियान चल रहा है।
एनीमिया मुक्त नरसिंहपुरः नरसिंहपुर जिले में एनीमिया से मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र वितरित हो रहे हैं ताकि बच्चों को भटकना न पड़े। भू-अभिलेख शुद्धिकरण का अभियान भी चल रहा है। आयुष्मान और आधार कार्ड के शिविर लगाए जा रहे हैं।
कटनी में फाइलेरिया उन्मूलनः कटनी जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। दवा के सेवन की शपथ दिलाई जा रही है।
भोपाल में सफाईकर्मियों का सम्मानः भोपाल जिले में निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सफाईकर्मियों का सम्मान करने के काम भी कई जगह हाथ में लिए गए हैं।
देवास में विकास की दीवारः देवास जिले में विकास की दीवार बनाई है, जहां इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्यों का उल्लेख किया जा रहा है। विकास उपवन लगाए जा रहे हैं।

  • Related Posts

    माशिमं की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन कार्य हुए प्रारंभ

    भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बार मूल्यांकनकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया…

    संस्कृत विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला& दस्तावेजों से हटेगा ‘इंडिया’ शब्द , अब हर जगह लिखा होगा ‘भारत’

    उज्जैन मध्य प्रदेश के उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के ऑफिशियल…