MP News: श्रीरामंचद्र गमन पथ न्यास गठन का प्रस्ताव आएगा, कैबिनेट की बैठक कल

चुनाव के पहले सरकार अब श्रीरामंचद्र गमन पथ न्यास का गठन करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही इस काम में तेजी आएगी। सरकार मध्य प्रदेश में वनवास के समय जिन रास्तों से भगवान श्री राम ने गमन किया, उनका विकास करेंगी। गुरुवार को कैबिनेट में इसका प्रस्ताव आएगा।

न्यास के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। इसके मुख्य कार्यपालन अधिकारी संचालक संस्कृति होंगे। न्यास विकास कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगा। साथ ही आध्यात्मिक और सांस्कृतिक डेवलपमेंट के लिए सुझाव भी देंगा।

इसके अलावा बैठक में कृषक उत्पाद संगठन का भी गठन होगा। इसमें उत्पाद की खरीदी, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एफओपी बनेंगे। इनको सरकार 18 लाख रुपए की वत्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगी। वहीं, ई-नगर पालिका 2.0 का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल है। इसमें जनता को नगर पालिका की सेवाएं वाट्सएप पर मिल जाएंगी।

  • Related Posts

    सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के निर्माणाधीन भवन का काम तेज गति से

    भोपाल नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल के भौंरी में 45 करोड़ रुपये लागत से सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान भवन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा…

    रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू

    इंदौर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन में क्या कुछ ऐसे लेकर पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी…