मध्य प्रदेश: CM शिवराज और भूपेश बघेल आज कहां रहेंगे , जानें आज क्या होगा खास?

आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) भोपाल रहने वाले हैं. भोपाल (Bhopal) में वो कुछ महत्यपूर्ण बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी आज आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहने वाले हैं. जहां वे पुरई गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे. इसके अलावा आज दोनों राज्यों में क्या कुछ खास होने वाला है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें.

मध्य प्रदेश का खबरें (Madhya Pradesh News)
महिला वोटर्स को साधने में जुटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज महिलाओं से चर्चा करेंगे. जिलों में ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए तैयारियां कर ली गई है. सभी तैयारियां जिलों में इसका ऑनलाइन प्रसारण होगा.

आज अमरकंटक दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि जायंगे. सीएम सुबह 9:40 बजे भोपाल से रवाना होंगे. जहां वे अमरकंटक में अलग-अलग कार्यक्रमों शिरकत करेंगे.

आज राजधानी भोपाल में बीजेपी महिला मोर्चा की बड़ी बैठक आज होगी. जिसमें सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे. लाडली बहना योजना जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा होगी. चुनावी साल में सरकार के इस बड़े एलान को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. हर घर, हर महिला तक पहुंचने के लिए रोडमैप तैयार होगा, बैठक में सीएम शिवराज ने मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी बैठक.

आज यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वे जबलपुर में आयोजित मशाल रैली में शामिल होंगे. जबलपुर में शाम 7 बजे लोकतंत्र बचाओ मशाल यात्रा निकाली जाएगी. बता दें कि कांग्रेस राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द होने के बाद लगातार देशभर में अलग-अलग माध्यम से प्रदर्शन कर रही है.

मप्र कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ आज एक दिवसीय ‘‘धर्म-संवाद’’मठ-मंदिर स्वायत्तता संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगी. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें (Chhattisgarh News)

आज छत्तीसगढ़ के मुख्मंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. आज सीएम दुर्ग जिले के पुरई में भेंट मुलाकात करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के तिरगा गांव ले लिए रवाना होंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे निकुम गांव में दाऊ रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव में शामिल होंगे. शाम 6 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभिन्न प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे. शाम साढ़े 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेंगे समीक्षा बैठक.

छत्तीसगढ़ भजापा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री केदार कश्यप प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें वे आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे. बैठक में पार्टी से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी.

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के दौरे का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे कुमारी शैलजा बैठक लेंगी.

  • Related Posts

    हाई कोर्ट ने ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दिए जाने की मांग के मामले में दिया आदेश, नहीं मिलेगी छूट

    जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत व न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानि ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में पांच…

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को दी रंगपंचमी की बधाई

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशावासियों को रंग पंचमी की मंगलकामनाएं दी हैं। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि रंगपंचमी, आनंद और उत्साह का पावन पर्व है। उन्होंने ईश्वर…