स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉल से अस्पताल में भर्ती मरीजों से जाने हाल-चाल

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉल से अस्पताल में भर्ती मरीजों से जाने हाल-चाल
भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को वीडियो काल से पन्ना और सीहोर जिले के अस्पतालों में भर्ती मरीजों से संवाद किया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और उपचार के संबंध में चर्चा की।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने पन्ना जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्र नगर में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ डीएमओ डॉ. अभिषेक जैन से चर्चा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिये पहुँचे मरीजों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। दवाइयाँ नि:शुल्क मिल रही हैं। सीहोर जिले के जावर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों ने बताया कि उन्हें उपचार, नि:शुल्क दवाइयाँ और भोजन भी मिल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर वेदाखेड़ी में उपचार कराने पहुँचे मरीजों से चर्चा की। मरीजों ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुला रहता है। सेंटर पर दवाई नि:शुल्क मिलती है।

  • Related Posts

    मऊगंज हिंसा के विरोध में बंद का आह्वान, बवाल के विरोध में रीवा में बंद का व्यापक असर…

    रीवा  मध्य प्रदेश के मऊगंज हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं, गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। पुलिस अब तेजी से कार्रवाई…

    समस्त एसडीओपी ,थाना एवं चौकी प्रभारीयो की मीटिंग आयोजित

    समस्त एसडीओपी ,थाना एवं चौकी प्रभारीयो की मीटिंग आयोजित पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने कि अपराधों की समीक्षा अनूपपुर  आज दिनांक 18 मार्च 2025 को सोन सभागार, कलेक्ट्रेट कार्यालय में पुलिस…