पीएम नरेंद्र मोदी, महानायक अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां बिहार में देंगी BA की परीक्षा!

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LMNU) एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार चर्चा का कारण आगामी एग्जाम को लेकर जारी किया गया एडमिट कार्य है। इसमें छात्रों के तस्वीर के जगह PM नरेंद्र मोदी, मेगास्टार अमिताभी बच्चन समेत कई नामचीन हस्तियों की तस्वीर लगा दी है। जिस कॉलेज प्रशासन पर यह आरोप लग रहे हैं, उसका नाम गणेश दत्त महाविद्यालय है। यह LMNU की अंगीभूत इकाई है।

एडमिट कार्ड पर सेलिब्रिटीज की फोटो लगी हुई मिली
यह केस तब सामने आया जब B.A. के स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेज पहुंचे। जैसे ही इन छात्रों ने अपना एडमिट देखा तो वह दंग रह गए। किसी छात्र के एडमिट कार्ड पर भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीर थी तो किसी छात्र के एडमिट कार्ड पर किसी सेलिब्रेटी की। छात्रों का कहना है कि कॉलेज की ओर से बीए का एडमिट कार्ड जारी किया गया जिसमें से कई छात्रों के एडमिट कार्ड पर सेलिब्रिटीज की फोटो लगी हुई थी। छात्रों को आशंका है कि वह परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। इधर, कॉलेज प्रशासन ने इसे लिपिकीय भूल बताते हुए तुरंत सुधार का दावा किया है। कहा गया है कि यह लिपिकीय दोष है और यह छोटी समस्या है जिसका निराकरण तुरंत किया जा रहा है।

छात्रों को परीक्षा से वंचित रहने का डर है
छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से महज तीन-चार दिन पूर्व ही छात्रों को एडमिट कार्ड दिया जाता है और फिर गड़बड़ी पाए जाने पर छात्र परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की हालात यह है कि वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक जिन छात्रों ने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है तो उनके परीक्षाफल में भी गड़बड़ी की गई है और फिर सुधार के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक टालमटोल कर रहा है, जिससे छात्र सरकारी अनुदान या अन्य सुविधाओं से वंचित हैं।

  • Related Posts

    गोवा नहीं मध्यप्रदेश का ये आइलैंड बना पर्यटकों की पहली पसंद, उठा सकते हैं शिकारा का लुत्फ

    Hanuwantiya Island : मध्य प्रदेश में गोवा से भी सुंदर और एडवेंचर से भरपूर डेस्टिनेशन मौजूद है जिसका नाम हनुवंतिया टापू है। हनुवंतिया टापू के नाम से मशहूर ये डेस्टिनेशन…

    MP News: सीएम ने सांसदों के साथ किया रात्रिभोज, मंत्रिमंडल के नामों पर आज लग सकती मुहर

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश के सांसदों के साथ रात्रिभोज किया. इसमें कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश के विकास के मुद्दों को…